– दोनों परीक्षाओं का समय दोपहर दो बजे से 4:30 बजे तक परीक्षा अवधि में स्थानीय/ अन्य अवकाश घोषित होने पर भी परीक्षा निर्धारित समय-सारणी अनुसार ही होगी संपन्न
– संपूर्ण जिले में 253 बनाए गए हैं परीक्षा केन्द्र
– परीक्षा को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न करवाने जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम
– जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड ने परीक्षार्थियों से परीक्षा में समय से पूर्व पहुंचने की अपील
भिण्ड, 21 फरवरी। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड ने बताया कि जिले की समस्त शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं तथा डाइस कोड प्राप्त मदरसों में अध्ययनरत कक्षा 5वीं व 8वीं के छात्रों की वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। कक्षा 5वीं की परीक्षा 24 फरवरी से प्रारंभ होकर एक मार्च तक तथा कक्षा 8वीं की परीक्षा 24 फरवरी से पांच मार्च तक संपन्न होंगी। दोनों परीक्षाओं का समय दोपहर दो बजे से 4:30 बजे तक (2:30 घण्टे) रहेगा। परीक्षा अवधि में स्थानीय/ अन्य अवकाश घोषित होने पर भी परीक्षा निर्धारित समय-सारणी अनुसार ही संपन्न होंगी। लगभग कक्षा 5वीं में 24111 एवं कक्षा 8वीं में 24413 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
परीक्षाएं निर्धारित समय में संपन्न करवाने हेतु संपूर्ण जिले में 253 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें अटेर ब्लॉक में 37, भिण्ड ब्लॉक में 57, गोहद ब्लॉक में 61, मेहगॉंव ब्लॉक में 40, लहार ब्लॉक में 35 एवं रौन ब्लॉक में 23 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है। परीक्षा को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न करवाने हेतु जिला स्तर एवं विकास खण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। निरीक्षण दलों द्वारा परीक्षा की सतत् मॉनीटरिंग की जाएगी। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड ने समस्त परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए परीक्षा में समय से पूर्व पहुंचने की अपील की है।