स्वच्छता की पाठशाला ‘हर दिन चार बिन’ अभियान अंतर्गत छात्र-छात्राओं को किया जागरुक, दिलाई स्वच्छता की शपथ

ग्वालियर, 19 फरवरी। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत शहर में म्यूज संस्था के सहयोग से नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं कॉलोनियों में जाकर छात्र-छात्राओं एंव आमजन को गीला सूखा कचरे अलग देने के लिए जागरूक करने के साथ ही स्वच्छता का फीडबैक भी लिया जा रहा है।
आइईसी के नोडल अधिकारी मुकेश बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर निगम ग्वालियर की सहयोगी संस्था मयूज फाउंडेशन द्वारा वार्ड 32 में मिसहिल स्कूल में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत 4 बीन सेग्रीगेशन के बारे में समझाया गया साथ ही स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध हेतु जागरूक किया गया और प्लास्टिक के दानव द्वारा बच्चों को प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का संदेश दिया, साथ ही विद्यालय के शौचालय एवं उपलब्ध डस्टबिन एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। स्वच्छता की पाठशाला अंतर्गत विद्यार्थियों को अपने घर एवं आसपास स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी वैभव श्रीवास्तव, एसबीएम कंसलटेंट श्रद्धा शर्मा, मिसहिल स्कूल प्रिंसिपल डॉ. सत्येन्द्र सिंह, स्कूल सचिव सरमन सिंह तोमर एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इसके साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय 12, 9, 13 अंतर्गत वार्ड 45, 20, 57, 23 में घर घर जाकर नागरिकों 4 बिन रखने को प्रेरित किया गया साथ ही नागरिकों से फीडबैक फार्म भी भरवाया गया तथा गीला-सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखकर कचरा गाडी में डालने के लिए समझाइश दी गई। साथ ही वार्ड 57 में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर म्यूज संस्था के सहयोग से स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत 4 बीन सेग्रीगेशन के बारे में समझाया गया। साथ ही स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध हेतु जागरूक किया गया। साथ ही विद्यालय के शौचालय एवं उपलब्ध डस्टबिन एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। स्वच्छता की पाठशाला अंतर्गत विद्यार्थियों को अपने घर एवं आसपास स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया। विद्यालय की प्राचार्य निवेदिता गुप्ता, डब्ल्यूएचओ जयराज सिंह तथा सुपर वाइजर सौरभ एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।