निगमायुक्त ने किया रमौआ डेम का निरीक्षण

ग्वालियर, 19 फरवरी। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने बुधवार को रमौआ डेम एवं मुरार नदी के सौंदर्यीकरण हेतु रमौआ डेम के नीचे चल रहे कार्य का अवलोकन किया तथा समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही रमौआ डेम के पास बनने वाले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भी स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त विजय राज, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव, अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग राजेश चतुर्वेदी, कार्यपालन यंत्री पीएचई संजीव गुप्ता, लल्लन सेंगर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका निगम, ग्वालियर की पेयजल आपूर्ति हेतु मडीखेडा बांध से 41 मिघमी वार्षिक जल रमौआ बांध में प्रवाहित कर, रमौआ बांध से 24.50 मिघमी वार्षिक जल आवंटन जल संसाधन विभाग द्वारा किया गया है। इसी क्रम में आज निगमायुक्त संघ प्रिय ने प्रात: कालीन भ्रमण के दौरान रमौआ डेम का निरीक्षण किया तथा जल आवंटन उपरांत जल को शोधित कर आमजन को जल प्रदाय करने हेतु वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए चिन्हित स्थल का भी निरीक्षण किया तथा आसपास सफाई करने के निर्देश संबंधित को दिए।
विदित हो कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अंतर्गत मुरार नदी का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। मुरार नदी का रमौआ बांध से जड़ेरूआ बांध तक लगभग 12 किलोमीटर के क्षेत्र का जीर्णोद्धार किया जाएगा। जिसमें नदी के दोनो तरफ पाथ वे, सडक, वॉल, तार फेंसिंग, टॉयलेट, फुब्बारे आदि बनाकर नदी को पुराने स्वरूप में लाया जाएगा।