भिण्ड, 18 फरवरी। मेहगांव कस्बांतर्गत संचालित स्कूल, कॉलेज एंव कोंचिग संस्थानों मे अध्यनरत क्षात्राओं को सहज सरल माहोल सुनिश्चित कराए जाने हेतु एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंकित तोमर ने अपने सभी साथियों के साथ आज थाना परिसर पहुंचकर थाना प्रभारी शक्ति सिह यादव, एसडीओपी संजय कोच्छा को ज्ञापन सौंपा।
एनएसयूआई ज्ञापन में ने विभिन्न सुझाव देते हुए पुलिस प्रशासन से छात्राओं की सुरक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की, कस्बे में अधिकांश कोचिंग संस्थान हनुमान रोड पर संचालित हो रहे हैं, जहां महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों की ड्यूटी निर्धारित की जाए, जिससे छात्राओं को आने जाने व अध्यनरत समय मे कोई किसी प्रकार की असुबिधा महसूस न हो, साथ ही कोचिंग संस्थान पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाए जाएं, जिससे किसी भी प्रकार की कोई असुबिधा या अप्रिय घटना के समय उचित कार्रवाई की जा सके। साथ ही कस्बे के अंतर्गत असामाजिक तत्वों द्वारा हथियार लेकर के साथ घूमना, सडक़ों, गलियों में छात्राओं के आवागमन के समय प्रताडि़त करना, रास्ता रोकना इत्यादि कारणों से छात्राओं को परेशानी का अनुभव करना, कस्वे की शांति भंग करने, असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन पैनी नजर रखते हुए सख्ती से पैश आते हुए तत्काल कार्रवाई कर कस्बे के वातावरण को सहज सरल भयमुक्त वातावरण प्रदान करें, जिससे शिक्षा और सामाजिक सरोकार संपन्न हो। इस मौके पर अंशुल शुक्ला, अंशु भदौरिया, आनन्द भदौरिया, अभय भदौरिया, मोहित परमार, रिंकी चौहान ने ज्ञापन सौंपा।