दस्तक अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ

18 मार्च तक किया जाएगा आयोजित

भिण्ड, 18 फरवरी। दस्तक अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन 18 फरवरी से 18 मार्च के मध्य किया जाएगा। जिसका जिला स्तर पर शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरएन राजौरिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा, जिला क्षय अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. किशन सिंह राजावत, जिला महामारी नियंत्रक अधिकारी डॉ. अवधेश सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेश शर्मा व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवधि में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी-अपनी सेवाएं दी जाएंगी। जिसके अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का विटामिन ए अनुपूरण तथा 6 माह से 5 वर्ष के चिन्हांकित एनीमिक बच्चों की डिजिटल हीमोग्लोबिनोमीटर द्वारा फॉलोअप जांच एवं प्रबंधन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले के समस्त हितग्राहियों से अपील की गई है कि उक्त अभियान में ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करें।