भिण्ड, 12 फरवरी। संत रविदास जयंती के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा अमित वाल्मीकि के निवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मप्र राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व सदस्य सुनील वाल्मीकि ने कहा गुरू रविदास ने सनातन धर्म और गुरू परंपरा एवं समरसता और भक्ति भाव का मार्ग को वंचित वर्ग के लोगों में सनातन धर्म की लो को जलाए रखा। गुरु रविदासजी ने कहा था कि ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ अर्थात यदि मनुष्य मन से पवित्र और साफ है तो ज्यादा दिखाबे की जरूरत नहीं है। सभी प्राणियों में भाईचारा सौहार्द बनाए रहे और समरसता के भाव के साथ सभी लोग रहे। इस अवसर पर रामअवतार गोयल, दिना शाक्य, श्रीकृष्ण यादव, पवन, दीपक मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।