भिण्ड, 11 फरवरी। मिहोना से भिण्ड आ रहा एक कैंटर रौन बायपास पर सामने से आ रही अमर ज्योति पब्लिक स्कूल की बस से टकरा गया। इस हादसे में बस में सवार पांच छात्र घायल हो गए, जबकि कैंटर चालक की हालत गंभीर है।
जानकारी के अनुसार कैंटर चालक रवि पुत्र सोवरन बघेल, निवासी बडोखरी, मिहोना से भिण्ड की ओर कैंटर लेकर आ रहे थे। रौन बायपास पर अमर ज्योति पब्लिक स्कूल की बस से आमने-सामने भिडन्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में बैठे स्कूली बच्चे परी तोमर (कक्षा 4), जहानवी (कक्षा 4), रानू (कक्षा 6), आकाश (कक्षा 3) और शिवम (कक्षा 7) घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं, गंभीर रूप से घायल कैंटर चालक रवि की हालत नाजुक होने के कारण उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया।