कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने दिखाई हरी झण्डी
भिण्ड, 11 फरवरी। डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के तहत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुनील दुबे एवं संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर महिला सशक्तिकरण हेतु जिला हब के जागरूकता रथ को रवाना किया गया।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा जागरूकता रथ के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को जोडकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए, साथ ही यह भी अपेक्षा की गई यह जागरूकता रथ वास्तविक अर्थों में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जागरूकता लाएगा। कलेक्टर के निर्देश पर ही जागरूकता वाहन में महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानून, विभिन्न योजनाओं से संबंधित पैंपलेट, कैलेंडर, पोस्टर आदि रखवाए गए, जिनके वितरण से भी जागरूकता बढेगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन के द्वारा अवगत कराया गया कि जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के तहत महिला सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। पूर्व में भी इस प्रकार के जागरुकता रथ के माध्यम से माह जनवरी में शहरी क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कराया गया था। इसी के क्रम में महिलाओं को उनके अधिकारों से परिचित कराने महिला शोषण को समाप्त करने महिला उत्पीडन को रोकने महिलाओं के संबंध में सुरक्षित वातावरण निर्माण करने एवं बालिकाओं के संबंध में कुशल माहौल प्रदाय किए जाने हेतु यह जागरूकता रथ निरंतर संपूर्ण जिले में भ्रमण करेगा।
उक्त जागरूकता रथ विभिन्न आंगनबाडी केन्द्रों, सेक्टरों, परियोजना कार्यालय एवं स्कूलों, महाविद्यालय और विभिन्न शासकीय कार्यालय में जिला स्तर, विकास खण्ड स्तर पर विभिन्न संदेशों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करेगा। जागरूकता रथ में महिलाओं एवं सभी को साइबर क्राइम से बचाव हेतु कैलेंडर, बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन पोस्टर, बेटी बचाओ बेटी पढाओ पैंपलेट, पोक्सो किट भी प्रचार-प्रसार हेतु वितरित की जा रही है। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग से लेखपाल आनंद मिश्रा, अतुल शर्मा, विमलेश चौहान, संजय मिश्रा एवं भिण्ड शहरी-ग्रामीण की पर्यवेक्षक और आंगनबाडी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।