होटल पर्ल पर नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे लोग

भिण्ड, 11 फरवरी। शहर के इटावा रोड स्थित आरटीओ बैरियर के सामने होटल पर्ल में मंगलवार दोपहर 1:45 बजे उस समय हडकंप मच गया, जब नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक ताबडतोड फायरिंग कर दी। फायरिंग से होटल में भगदड मच गई, लेकिन गनीमत रही कि हमले में कोई जनहानि नहीं हुई।
होटल मालिक दीपक भदौरिया पुत्र विजय भदौरिया का कहना है कि बदमाशों ने करीब 9 से 10 राउण्ड फायर किए और इसके बाद मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस गोलीबारी से होटल में मौजूद कर्मचारी और ग्राहक घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। होटल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और चेहरे नकाब से ढके हुए थे। प्रारंभिक जांच में इस फायरिंग के पीछे आपसी रंजिश या फिर किसी तरह की धमकी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस होटल मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि होटल पर हमला क्यों किया गया और इसके पीछे कौन लोग शामिल हो सकते हैं। घटना के बाद से पूरे शहर में पुलिस अलर्ट हो गई है। नाकाबंदी कर संदिग्धों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं और होटल मालिक समेत कर्मचारियों से पूछताछ जारी है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया है। लोगों का कहना है कि दिनदहाडे शहर में इस तरह की फायरिंग होना कानून-व्यवस्था पर सवाल खडे करता है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने और सुरक्षा बढाने की मांग की है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने कहा कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने होटल और आस-पास के इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बढा दी है। होटल मालिक और स्थानीय व्यापारियों को भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।