कार में सवार होकर आए थे चार अज्ञात बदमाश
भिण्ड, 28 अक्टूबर। मालनपुर कस्बे में संचालित कंम्प्यूटर की दुकान से कार पर सवार होकर आए चार अज्ञात बदमाशों ने दुकानदार की पिटाई कर कट्टा अड़ाकर ढाई लाख की नगदी लूट ले गए।
जानकारी के मुताबिक अमित पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी एसबीआई बैंक मालनपुर ने थाना पुलिस को बताया कि कस्बे के राघवेन्द्र मार्केट में उसकी कमल कंप्यूटर के नाम से दुकान संचालित है। बुधवार को दिन में उसका भाई चन्द्रभान शर्मा दुकान पर बैठा था। इसी दरम्यान अल्टो कार में सवार होकर चार बदमाश आए और रुतवा दिखाने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने एकराय होकर चन्द्रभान की पिटाई शुरू कर दी और कनपटी पर कट्टा अड़ाकर उसके बैग में रखी दो लाख पचास हजार रुपए की नगदी लूट ले गए एवं कम्प्यूटर में तोडफ़ोड़ कर कार में सवार होकर भाग गए। स्थानीय निवासियों ने उनको पकडऩे का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे। पुलिस दुकानों में लगे सीसीटीवी कमरों की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है। सूचना मिलते ही गोहद एसडीओपी नरेन्द्र सिंह सोलंकी घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
एसडीओपी ने बताया है कि फरियादी की रिपोर्ट पर मालनपुर पुलिस थाने में चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 392, 397, 450 के तहत अपराध क्र.194/21 दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश के लिए जांच दल बना दिया गया है, जिसमें मालनपुर थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह, एसआई अजय सिंह यादव, एएसआई रणवीर सिंह सिकरवार, मनीष पचौरी, विक्रम सिंह को शामिल किया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।