पंचायत चुनाव हेतु नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन की रूपरेखा तैयार करने हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश

भिण्ड, 28 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु पंचायत निर्वाचन की रूपरेखा तैयार करने हेतु नोडल अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है। जिसमें एडीएम प्रवीण फुलपगारे, संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन महेश बड़ोले, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित समस्त नोडल अधिकारी तथा समस्त रिटर्निंग ऑफीसर पंचायत उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्चाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए उनको निर्देशित किया कि नोडल अधिकारियों को जो कार्य सौंपे गए हैं, वे अपने अधीनस्थ स्टाफ का सहयोग लेकर निर्वाचन कार्य संपन्न कराएं। कलेक्टर ने जिन अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाकर कार्य सौंपे हैं, उनमें अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे को कानून एवं व्यवस्था, आदर्श आचरण संहिता का क्रियान्वयन, संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी को मतदान दल गठन, प्रशिक्षण, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अब्दुल गफ्फार को शिकायतों की मॉनीटरिंग, वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला पंचायत लक्ष्मीकांत अवस्थी को सांख्यकी आंकड़ों का प्रबंधन एवं व्यय लेखा, सहायक संचालक जनसंपर्क अरुण शर्मा को मीडिया मेनेजमेंट, जिला कोषालय अधिकारी हरनारायण मिश्रा को मतपत्रों का प्रबंधन, जिला पेंशन अधिकारी गजेन्द्र बाथम को वित्तीय प्रबंधन एवं निगरानी मानदेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन को मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था प्रबंधन, सेंस, प्रबंधक ई-गवर्नेंस सौरभ उपाध्याय को कम्युनिकेशन प्लान प्रबंधन एवं मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफी एवं कैमरा की व्यवस्था, अधीक्षक भू अभिलेख महेन्द्र गुप्ता को सामग्री प्रदाय एवं वापसी प्रबंधन, एसडीएम भिण्ड उदय सिंह सिकरवार को परिवहन प्रबंधन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राहुल मीणा को आईटी प्रबंधन, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख मुन्नासिंह गुर्जर को रूटचार्ट एवं जोनचार्ट, जिला आबकारी अधिकारी अमर सिंह सिसौदया को प्रेक्षक व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर को मतगणना, प्रबंधक लोकसेवा गारंटी भानु प्रजापति को आयोग के प्रोग्राम, आईईएमएस एवं आईपीआईएस में ऑनलाईन प्रवृष्टि, कार्यपालन यंत्री आरईएस आलोक तिवारी एवं कार्यपालन यंत्री जल संसाधन हरिशंकर शर्मा को आयोग के निर्देशानुसार ईव्हीएम प्रबंधन एवं मशीनों की एफएलसी कराना, प्रथम एवं द्वितीय रेण्डमाईजेशन एवं कमीशनिंग उपरांत मशीनें रिटर्निंग ऑफीसरों को उपलब्ध कराना, डीएमएम बेटरियों की जांच एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भिण्ड केके शर्मा को समस्त स्ट्रांग रूम व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर ने कहा कि जिन अधिकारियों को जो कार्य सौंपे गए हैं, वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करें।