सवा तीन लाख की अंग्रेजी शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार

शराब सहित पिकअप वाहन बरामद, मामला दर्ज

भिण्ड, 28 अक्टूबर। थाना देहात भिण्ड पुलिस ने लोडिंग पिकअप में अंदरूनी तरीके से बनी रैक में से तीन लाख 25 हजार 440 रुपए कीमती 49 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मय पिकअप वाहन के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनोज सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक आनंद राय के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना देहात के नेतृत्व में गुरुवार को लोडिंग पिकअप क्र. एम.पी.30 जी.0929 से अवैध शराब परिवहन की सूचना निरीक्षक रामबाबू सिंह यादव थाना प्रभारी देहात को मिली, जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए उपनिरीक्षक बीरेन्द्र सिंह यादव को सूचना से अवगत कराकर थाना देहात के सामने मय फोर्स के चैकिंग लगाकर उक्त कार की घेराबंदी कर पकड़ लिया। जिसे चैक करने पर लोडिंग पिकअप के नीचे बनी रैक में से 26 पेटी रॉयल क्लासिक व्हिस्की, 15 पेटी विंटाज ब्लू व्हिस्की, छह पेटी व्हाईट लैस वोडका, 96 पाउच रॉयल क्लासिक व्हिस्की कुल 49 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कीमती तीन लाख 25 हजार 440 रुपए की बरामद की गईतथा लोडिंग वाहन से अवैध शरब परिहन करने से लोडिंग वाहन कीमती पांच लाख रुपए को जब्त किया गया। वाहन चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विकास पुत्र पोहप सिंह यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम मुरलीपुरा बताया, अपराध सदर में मय वाहन व शराब कुल कीमती आठ लाख 25 हजार 440 रुपए का जब्त किया गया। जिस पर से अपरध क्र.631/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी विकास को गिरफ्तार कर बरामद अवैध शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक रामबाबू सिंह यादव, उपनिरीक्षक बीरेन्द्र सिंह यादव, बृजेन्द्र सिंह तोमर, विजय शिवहरे, रामशरण शर्मा, सउनि मोहम्मद साकिर, प्रधान आरक्षक गुरुदास सोनेन्द्र सिंह, राधेश्याम शर्मा, चतुर सिंह, आरक्षक नीरज भदौरिया, प्रदीप भदौरिया, उमाशंकर, रवि यादव, संदीप राजावत, बृजनंदन, योगेन्द्र भदौरिया, संजीव पाराशर, ओमप्रकाश, सुभेन्द्र सिंह, अनूप यादव, राहुल शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।