भिण्ड, 11 फरवरी। दबोह नगर परिषद की बैठक मंगलवार को परिषद परिसर में आयोजित की गई।जिसमें सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक के एजेंडा में 51 बिंदु परिषद के सामने लाए गए। जिनमें 48 बिंदुओं को सर्वसम्मति से पारित किया गया। बकाया 3 बिंदुओं को अगली बैठक में चर्चा के लिए लाए जाएंगे। दबोह नगर परिषद की यह बैठक 11 महीने बाद की गई। इसके पहले 23 फरवरी 2023 को परिषद की रखी गई थी, तब दबोह परिषद कांग्रेस की थी। लेकिन विधानसभा चुनाव के अध्यक्ष सहित चार पार्षद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। पार्षदों के अनुसार बैठक में अनुमानित 6 करोड के काम प्रस्तावित किये गये हंै। वही करीब 4 करोड के कार्य पूर्व से मंजूर किए रखे हुए है। नगर परिषद की बैठक में मंगलवार को एक नई बात देखने को मिली परिषद की बैठक में सिर्फ उन्हीं महिलाओं पार्षदो को बिठाया गया, जो अपनी बार्ड से निर्वाचित सदस्य है। अभी तक महिलाओं पार्षदों की जगह उनके पति या परिवार का कोई सदस्य बैठक में शिरकत करता था।
इन पर हुआ प्रस्ताव
परिषद की बैठक में गौशाला, हॉस्पिटल के लिए बाईपास रोड, नवीन गौ शाला, वार्डो में सीसी रोड, नालों की सफाई, सब्जी मंडी को अन्य जगह लगाने जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों को शामिल किया गया था। लेकिन नगर की कुछ बार्डो के काम को एजेंडे में नहीं जोडा गया था, पर बैठक में उन वार्डों के कामों को जोडा गया। यदि समय सही रहा और नगर परिषद अध्यक्षया ने संज्ञान में रखा तो निश्चित ही कुछ महीने में दबोह बिकास की पटरी पर दौडता हुआ नजर आएगा।