लहार विधायक शर्मा आलमपुर में आयोजित भागवत कथा में हुए शामिल

-कथा का हुआ समापन विशाल भण्डारा बुधवार को

भिण्ड, 11 फरवरी। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में पाल, बघेल, धनगर समाज मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के द्वारा मल्हारराव होल्कर छतरी बाग आलमपुर में आयोजित विशाल संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का मंगलवार को समापन हो गया है। श्रीमद भागवत कथा के समापन के पश्चात बुधवार को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।
सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के दौरान राजमाता अहिल्याबाई होल्कर महाशक्ति पीठ हरिद्वार से पधारे डॉ. जीतेन्द्र व्यास द्वारा सातों दिन भगवान की सुंदर कथा का रसपान कराया गया। कथा में आलमपुर सहित आसपास के कई गांव के लोगों ने छतरी पहुंचकर कथा श्रवण की। इस दौरान नगर में भक्ति भाव का वातावरण कायम रहा। कथा के अंतिम दिन मंगलवार को लहार विधायक अम्बरीश शर्मा शामिल हुए। इसके अलावा भागवत कथा में कई नेता गण एवं पाल बघेल समाज के वरिष्ठ जन शामिल हुए।