सिंधिया जनसुनवाई के आवेदन रद्दी में फेंकने के मामले में 5 कर्मचारी सस्पेंड

शरारती तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश, प्रशासन ने दी सफाई

शिवपुरी, 09 फरवरी। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को शिवपुरी जिले के पिछोर में जनसुनवाई की और अधिकारी-कर्मचारियों को जल्द से जल्द लोगों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में पहुंचे लोगों का आरोप है कि मंत्री सिंधिया के जाते ही सभी शिकायती आवेदनों को रद्दी में फेंक दिया गया। सोशल मीडिया पर खबर प्रसारित होने के बाद प्रशासन ने लापरवाही बरतने वाले 3 पटवारियों और 2 अन्य कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 5 के विरूद्ध कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं प्रशासन ने इस खबर को कुछ शरारती तत्वों द्वारा भ्रम फैलाना बताया है।
पिछोर में जनसुनवाई के दौरान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आमजन की समस्याएं सुनी और उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए की आवेदनों को सूचीबद्ध तरीके से सुरक्षित रखा जाए एवं आवेदकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। इस दौरान पिछोर में एक मामला सामने आया जिसमें बताया गया कि आवेदकों के द्वारा दिए गए आवेदनों को कचरे में डाला गया है। इस मामले में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने भी मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पंजीयन काउंटर पर जिन कर्मचारियों द्वारा आवेदन पत्रों का पंजीयन किया जा रहा था, उनके द्वारा पंजीयन के साथ ही आवेदन की फोटोकॉपी करके एक प्रति अपने पास रिकॉर्ड में रखी गई थी। कुछ शरारती तत्वों द्वारा बाद में पंजीयन काउंटर पर रखे स्कैन और फोटो कॉपी आवेदन को कर्मचारियों से छीनकर एक महिला के हाथों भेज दिए गए थे और यह भ्रम फैला दिया कि कर्मचारियों ने आवेदनों को कचरे में डाल दिया है।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा है कि शरारती तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पंजीयन काउंटर पर ड्यूटी पर लगे 5 कर्मचारियों पर भी लापरवाही करने पर कार्रवाई की गई है। जिसमें पटवारी दीपक शर्मा, पटवारी दीपक दांगी, प्रतीक पाराशर, सहायक ग्रेड 3 प्रमोद वर्मा, सहायक ग्रेड 3 प्रशांत शर्मा को निलंबित किया गया है। इसके अतिरिक्त पंजीयन काउंटर पर शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई थी। उनके विरुद्ध भी कार्यवाही के लिए एसडीएम द्वारा प्रस्ताव भेजा गया है। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने कहा था कि जिन लोगों ने व्यवस्था बिगाडऩे का प्रयास किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
केन्द्रीय मंत्री के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर खबर के संबंध में दिया स्पष्टीकरण
केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में कल पिछोर में आयोजित जन सुनवाई शिविर के दौरान कुछ आवेदनों को लापरवाही के चलते रद्दी में फेंके जाने की सूचना प्राप्त हुई है। इस संबंध में सिंधिया की ओर से प्रशासन के अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए थे कि जो आवेदन सिंधिया तक नहीं पहुंच सके, उन आवेदनों को सूचीबद्ध तरीके से सुरक्षित रखा जाए एवं आवेदकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। साथ ही सिंधिया ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि उनके अगले दौरे में इन सभी आवेदनों की सटीक जानकारी प्रस्तुत की जाए। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले 3 पटवारियों एवं 2 अन्य मंत्रालयिक कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसके अलावा अन्य स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह संकेत मिला है कि इस घटना को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है। इस संबंध में दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। साथ ही इस पूरी घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जनसुनवाई में प्राप्त हर आवेदन का समुचित संज्ञान लिया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए।
एसडीएम धाकड ने इसे अफवाह फैलाना बताया
इस मामले में एसडीएम शिवदयाल धाकड का कहना है कि यह मामला पंजीयन काउंटर का है, जहां लोगों की शिकायतें पंजीबद्ध की जा रही थी। यहां कुछ लोगों ने योजनाबद्ध तरीके थे काउंटर पर रखे स्कैन आवेदनों को फेंक दिया और जान-बूझकर अफवाह फैला दी। जबकि सभी आवेदन स्कैन कर लिए गए थे। जनसुनवाई में 500 से अधिक लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई थीं। इनमें आवास, इलाज, नामांतरण, बिजली, राजस्व, सीमांकन और बंटवारे से जुडी समस्याएं थीं। इस दौरान प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और पिछोर विधायक प्रीतम लोधी भी मौजूद थे। लोगों ने कहा कि ऐसे शिविर महज दिखावे के लिए होते हैं। वहीं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने जनसुनवाई को नौटंकी बताया है।
ऐसे कोई भी आवेदन नहीं फेंक सकता: जाटव
भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने क्षेत्र में जनसुनवाई के कार्यक्रम को करने की अभिनव पहल शुरू की है। जिससे वे जनता की सीधे समस्या से अवगत होकर उनका समाधान कर सके। पिछोर में आयोजित जनसुनवाई में केन्द्रीय मंत्री ने क्षेत्र की जनता की समस्या सुनी थी। प्रशासन ने सभी आवेदनों को स्कैन कर डाटा बनाया है। सभी आवेदनों की सुनवाई होगी। आवेदन फेंके जाने के बारे पता नहीं है, लेकिन कोई भी अधिकारी कर्मचारी इस प्रकार आवेदनों को नहीं फेंक सकता।
केन्दीय मंत्री सिंधिया 10 को कोलारस में करेंगे जनसुनवाई
केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 फरवरी को कोलारस में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल होंगे और जनसुनवाई करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 फरवरी को दोपहर 3.15 बजे तहसील बदरवास के ग्राम बीजरौनी तथा शाम चार बजे तहसील रन्नौद के ग्राम रामगढ में शोक संतृप्त परिवार के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके बाद 5.30 बजे से जगतपुर कोलारस में जन समस्या निवारण कैंप में आमजन की समस्या सुनेंगे। इसके उपरांत रात्रि 8 बजे कोलारस से शिवपुरी के लिए रवाना होंगे। शिवपुरी पहुंचकर झांसी रोड तिराहा शिवपुरी एवं बाईपास रोड शिवपुरी पर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।
ऊर्जा मंत्री 10 को जिले के भ्रमण पर
ऊर्जा विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी प्रद्युम्न सिंह तोमर 10 फरवरी को शिवपुरी भ्रमण पर आएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 10 फरवरी को दोपहर 3:15 बजे ग्राम बिजरौनी तहसील बदरवास और अपराहन 4 बजे ग्राम रामगढ तहसील रन्नौद में केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ शोक संवेदना व्यक्त करने जाएंगे। शाम 5:30 बजे ग्राम जगतपुरा कोलारस में जनसुनवाई कैंप में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत कोलारस से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।