तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत नागपुर यात्रा 23 से 26 फरवरी तक

-आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 13 फरवरी

भिण्ड, 01 फरवरी। प्रभारी अधिकारी एडीएम एलके पाण्डेय ने बताया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत नागपुर यात्रा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित की जा रही है।
आयोजित यात्रा में भिण्ड जिले के निवासियों/ 60 वर्ष या अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों (महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट) जो आयकर दाता नहीं है, उक्त तीर्थ दर्शन योजना का लाभ एक व्यक्ति को अपने जीवन काल में एक ही बार दिया जावेगा। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा पूर्व में यात्रा में सम्मिलित होना प्रमाणित होता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। भिण्ड जिले के लिए नागपुर यात्रा हेतु संबंधित विकास खण्डों एवं नगरीय निकायों में आवेदन फार्म वितरित किए जा रहे हैं एवं वहीं जमा किए जाएंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 13 फरवरी नियत की गई है।

नि:शुल्क ईडीपी प्रशिक्षण पांच से प्रारंभ

भिण्ड। पीएमईजीपी के हितग्राहियों हेतु ऑफलाइन ईडीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पांच फरवरी से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र लहार रोड भिण्ड में सुबह 11 बजे से प्रारंभ किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्यमिता विकास, विपणन कला कौशल, डिजीटल मार्केटिंग, डिजीटल लेटरेसी, लेखा संधारण, परियोजना प्रपत्र एवं सफल उद्यमी कैसे बने आदि विषयों पर नि:शुल्क 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनांतर्गत स्वीकृत ऋण प्रकरणों के हितग्राहियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।