भिण्ड, 30 जनवरी। भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल सहित अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने मौन धारण किया।
कलेक्टर ने असनेट पटवारी को किया निलंबित
भिण्ड। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने राजस्व संबंधी कार्यों में लापरवाही बरतने पर असनेट पटवारी बीना राजावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर कहा है कि बीना राजावत पटवारी असनेट तहसील मिहोना जिला भिण्ड द्वारा नामांतरण, बटवारा, केसीसी तथा अन्य राजस्व संबंधी कार्यों में कृषकों से पैसे मांगे जाने एवं राजस्व संबंधी कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनको नियामानुसार जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील लहार रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।