रासेयो के कार्यक्रम अधिकारियों का माय भारत पोर्टल प्रशिक्षण आयोजित

भिण्ड, 28 जनवरी। शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में मंगलवार को भिण्ड जिले के समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों का माय भारत पोर्टल प्रशिक्षण कार्यक्रय आयोजित किया गया। जिसमें डॉ. मनीष दुबे अमेटी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मास्टर ट्रेनर माय भारत द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में भिएड जिले के समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना युक्त संस्थाओं के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला संगठक एवं प्राचार्य शा. एमजेएस पीजी महाविद्यालय भिण्ड डॉ. आरए शर्मा उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत शिवपुरी जिले के कार्यक्रम अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी हुई। यह बैठक प्रो. हरिशंकर सिंह कंसाना (समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर) द्वारा ली गई। शा. उत्कृष्ट उमावि भिण्ड के प्रांगण में हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राचार्य पीएस चौहान शुभारंभ के अवसर पर उपस्थिति रहे। संस्था के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर और समस्त अध्यापकों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिण्ड के स्वयंसेवकों ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके साथ ही उन्होंने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।