भारतीय संविधान का लक्ष्य न्याय सभी के लिए

भिण्ड, 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर जिला न्यायालय परिसर भिण्ड में विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी (सीनियर) द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित समस्त न्यायाधीशगण, अधिकारियों, अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान का उच्चारण किया।

विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने अपने उदबोधन में भारतीय संविधान संपूर्ण विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है, जिसमें कुल 22 अध्याय तथा 395 अनुच्छेद हैं को आज ही के दिन वर्ष 1950 में संपूर्ण भारत लागू किया गया था। भारतीय संविधान समस्त नागरिकों को अधिकार प्रदाय करते हुए उनके प्रवर्तन हेतु न्यायालयों की व्यवस्था करता है। भारतीय न्याय व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण अंग नि:शुल्क विधिक सहायता है, जिसके अंतर्गत आज ऐसे लोगों को अपना पक्ष न्यायालय में सक्षमता पूर्वक रखने का अवसर मिल रहा है जो गरीब या वंचित है।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय भिण्ड मोहम्मद सैय्यदुल अबरार, विशेष न्यायाधीश भिण्ड मनोज कुमार तिवारी (सीनियर), जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड हिमांशु कौशल, समस्त न्यायाधीशगण, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनीत मिश्रा एवं अभिभाषक संघ के पदाधिकारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी जिविसेप्रा भिण्ड सौरभ कुमार दुबे, समस्त लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स भिण्ड एवं जिला प्राधिकरण का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।