– पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का मेला ग्राउण्ड में हुआ भूमि पूजन
भिण्ड, 22 जनवरी। मेडिटेशन गुरु उपाधाय विहसंत सागर महाराज श्रवण मुनि विश्व शाम्य सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में होने वाले श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी चोवीस जिनविम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का मेला ग्राउण्ड में बुधवार को सुबह भूमि पूजन प्रतिष्ठाचार्य संदीप शास्त्री मेहगांव ने विधि विधान के साथ कार्यक्रम में भगवान के माता-पिता बने एवं इंद्र इंद्राणियों ने भक्ति भाव के साथ भूमि पूजन पाठ कर भक्ति भाव के साथ की देवों की आराधना की।
इस अवसर पर मेडिटेशन गुरु उपाध्याय विहसंत सागर महाराज ने कहा कि किसी भी अनुष्ठान को करने के लिए स्थान की सुद्धि एवं देवों की आराधना की जाती है, जिससे उस स्थान पर होने वाले आयोजन में किसी प्रकार की बाधाएं नहीं आती हैं। उन्होंने कहा कि पंचकल्याणक के शुभारंभ के लिए मंत्रोचार के साथ ईंट रखकर बेदी बनाई जाएगी जहां पर 50 भगवान की प्रतिमाएं शुद्धि के लिए रखी जाएगी जहां करोडों मंत्रों की जाप नित्य प्रतिदिन पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में चलेगी। इस अवसर पर समाज की सामाजिक संगठनों की महिला पुरुष एवं बच्चे बडी संख्या में उपस्थित थे।