भिण्ड, 27 अक्टूबर। जिले के रौन एवं अमायन थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार रौन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोरई-परसाला मोड़ के पास भिण्ड-लहार रोड पर हुई दुर्घटना के फरियादी राहुल सिंह पुत्र राजकुमार राजावत उम्र 29 साल निवासी ग्राम मढ़ी जैतपुरा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह अपने परिवार के साथ टेम्पो में बैठकर जा रहा था तभी सामने आ रही अज्ञात मोटर साइकिल के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टेम्पो में टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित होकर टेम्पो पलट और दुर्घटना में फरियादी स्वयं तथा उसकी भाभी, भतीजा एवं टेम्पो चालक घायल हो गए। अमायन थाना क्षेत्रांतर्गत धोनी के कुंआ के पास मौ रोड पर हुई दुर्घटना के फरियादी बलवीर पुत्र वीरेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 36 साल निवासी ग्राम मेंहदीपुरा थाना मौ ने पुलिस को बताया कि रविवार को वह अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी बिटारा वाहन क्र. एम.पी.07 सी.ए.8546 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी घायल हो गया।