भिण्ड, 27 अक्टूबर। जिले के गोहद चौराहा एवं गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-ग्वालियर हाइवे पर अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने गोहद चौराहा पर हुई दुर्घटना के फरियादी संदीप पुत्र इन्द्रसेन भदौदिया उम्र 27 साल निवासी ग्राम चांचड़ थाना फूफ, हाल शराब की दुकान गोहद चौराहा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात्रि 9.30 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान के सामने सड़क के किनारे बैठा था, तभी अज्ञात डंपर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया था। मृतक की पहचान धर्मेन्द्र सिंह पुत्र मलखान सिंह कुशवाह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम अहरोली के रूप में की गई है और वह किसी त्रयोशदी में निमंत्रण खाने जा रहा था। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात डंपर चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादवि के तहत प्रकरण दर्ज लिया है। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत गुलाब सिंह नरवरिया के मकान के सामने ग्राम दौनियापुरा में गत 15 अक्टूबर को किसी अज्ञात बस ने अनीता पत्नी सुनील सिंह नरवरिया उम्र 37 साल निवासी ग्राम हसनपुरा को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग क्र.44/21 दर्ज कर जांच में लिया था, जांच के उपरांत पुलिस ने बस क्र. यू.पी.75 एम.1800 के चालक के विरुद्ध धारा 304ए, 279 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।