भिण्ड, 21 जनवरी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं, शिकायतों को सुना और उनका निराकरण किया। कुछ प्रकरणों में संबंधित जिला अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान 61 से अधिक आवेदन आए जिन पर संबंधितों को भेजकर कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एडीएम एलके पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने गंभीर बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके संबंध में आवेदक को भी कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश भी दिए।
जिला स्तरीय आपत्ति निरकरण की बैठक आज
भिण्ड। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भिण्ड ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड की अध्यक्षता में आंगनबाडी कार्यकर्ता, उप कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की नियुक्ति हेतु जिला स्तर पर दावे आपत्ति निराकरण समिति की बैठक का आयोजन 22 जनवरी को प्रात:11 बजे से जिला पंचायत भिण्ड में आयोजित की जाएगी। बैठक से संबंधित अधिकारीगण निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।