शा. महारानी कन्या उमावि. भिण्ड की हेल्थ केयर की छात्राओं ने किया जिला चिकित्सालय का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण
भिण्ड 18जनवरी:- शनिवार को शा. महारनी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि. की करीव 50 हेल्थ केयर की छात्राओं ने प्राचार्य श्रीमती स्नेहलता भदौरिया के अगुआई शासकीय जिला चिकित्सालय का किया एक दिवसीय शैक्षणिक भृमण इस कार्यक्रम मै छात्राओं स्वास्थ्य संबंधित अनेक प्रकार की जानकारियां प्राप्त की तथा ब्लड बैंक में प्रकार के ब्लड ग्रुप को जानाइसके साथ उन्होंने ट्रामा सेंटर और निःशुल्क एम्बुलेंस को कैसे मरीज को लाया जाता है इस प्रकार की अनेक अस्पताल की गतिविधियों को जाना। इस भृमण कार्यक्रम मे सहयोग के रूप मे उपस्थिति रहे शिक्षक सौरभ पाल सर ने कहा की इस प्रकार के शैक्षणिक भृमण कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को शैक्षिक स्तर के अलावा स्वास्थ्य संबंधी गहन जानकारी मिलती है जो उनके लिए बहुत जरुरी होती है इससे उनको अपने स्वास्थ्य की देखभाल के लिए जरुरी जानकारी मिलती है। इस कार्यक्रम मे हेल्थकेयर की शिक्षका श्रीमती मीनू सोनी ने कहा की जिला अस्पताल मे छात्राओं को हर वर्ष शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम कराये जाते है जिससे उनके शिक्षक अध्ययन में तो बढ़ोतरी होती है और उसके साथ उनको स्वास्थ्य का देखभाल करने का भी तरीका प्राप्त होता है।