तलघर में संचालित दुकानों को हटाने 15 दिन का अल्टीमेटम

नगर पालिका ने सील की गई 22 दुकानें, पेनाल्टी लगाकर खोल दीं

भिण्ड 19जनवरी:-  शहर के वर्धमान शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को नगर पालिका की टीम ने नोटिस का जवाब नहीं देने पर कार्रवाई करते हुए 22 दुकानें सील कर दी थीं। इसके दूसरे दिन जब उक्त दुकानदार नगर पालिका पहुंचे तो अधिकारियों ने दुकानों पर पेनल्टी लगाकर दुकानें खोल दी हैं। इसके साथ ही सभी दुकानदारों को 15 दिन का समय भी दिया गया, कि वे विधिवत दुकानों को हटा लें अन्यथा कार्रवाई की जाएंगी।

यहां बता दें कि पिछले कुछ समय से नगर पालिका द्वारा शहर के तल घरों में संचालित व्यापार को रोकते हुए कार्रवाई की जा रही है। वहीं एक शिकायतकर्ता द्वारा नगर पालिका को सूचना दी गई कि कुसुम बाई कॉलेज के पास स्थित वर्धमान शोपिंग कॉम्प्लेक्स में तल घर बना हुआ है और उसी में बड़े स्तर पर व्यापार किया जा रहा है। जहां पर कभी भी कोई अनहोनी होने की आशंका भी बनी हुई है। इसके बाद नपा के द्वारा टीम बनाकर शुक्रवार की शाम के समय वर्धमान कॉम्प्लेक्स के तलघर में संचालित 22 दुकानों को सील कर दिया गया था। इसको लेकर दुकानदारों में उस समय काफी आक्रोश भी देखा जा रहा था। दूसरे दिन शनिवार को जब दुकानदार नगर पालिका पहुंचे तो उनके द्वारा अधिकारियों से बातचीत की गई। इसके बाद अधिकारियों ने दुकानदारों पर 2-2 हजार रुपए की पेनल्टी लगाकर सभी 22 दुकानें खुलवा दी हैं। इसके साथ ही दुकानदारों को 15 दिन की मोहलत देते हुए कहा गया है कि इस समय अवधि में वे अपनी दुकानें हटा लें। अन्यथा दुकानों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाऐगी।

कई वर्षों से बाजार में बने तलघरों में हो रहा व्यापार

शहर के कई बाजारों में तलघर बने हुए हैं और वहां पर व्यापार किया जा रहा है। जबकि नियमानुसार तल घरों में व्यापार नहीं किया जा सकता है। क्योंकि तलघर बनाने की अनुमति केवल वाहन पार्किंग के लिए ही दी जाती है। अगर अधिकारियों के द्वारा बाजार का निरीक्षण किया जाए तो कई मार्केट तलघरों में मौजूद दिख जाएँगी। जहां पर बड़ी संख्या में ग्राहक सामान की खरीदारी कर रहे हैं।

इनका कहना है-

दुकानदारों पर दो-दो हजार रुपए की पेनल्टी लगाकर उन्हें 15 दिन की मोहलत दी गई है। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।यशवंत वर्मा, सीएमओ नपा भिण्ड।