मालिकाना हक मिलने से सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा : विधायक

स्वामित्व योजना के तहत लोग महसूस करेंगे मालिकाना हक : कलेक्टर
पात्र हितग्राहियों को स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड का किया वितरण

रविन्द्र बौहर✍️

भिण्ड 18जनवरी:-  विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण और योजना के लाभार्थी कार्ड धारकों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन निराला रंग बिहार भिण्ड में किया गया।
इस दौरान कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, अपर कलेक्टर एल.के. पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल, एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी, हितग्राही उपस्थित रहे।विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वामित्व योजना का लाभ आप सभी को मिलने जा रहा है, स्वामित्व योजना के तहत मिलने वाले प्रॉपर्टी कार्ड, स्वामित्व अधिकार से आपको कोई नहीं हटा सकता। स्वामित्व योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है,देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत 24 अप्रैल 2020 को की थी, ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी विवाद हुआ करते थे, गांव में अच्छे और बड़े मकान बने हुए हैं पर उनका मालिकाना हक नहीं होने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था। बैंक से लोन भी नहीं मिलता था लेकिन आज आपको मालिकाना हक मिलने से बैंक द्वारा लोन भी मिलेगा और सभी सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया है इस अभियान में अधिकारी, कर्मचारी गांव-गांव और वार्डों में जाकर शिविर लगाकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर लाभ देने का काम कर रहे हैं।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे ऐसे भाई बहन जिनके पास जमीन के कागज न होने के कारण बेघर होने का डर बना रहता था, जरूरत पडऩे पर बैंक द्वारा लोन नहीं मिल पाता था, बिक्री के समय नोटरी से काम चलाना पड़ता था इन सभी समस्याओं को देखते हुए शासन ने ड्रोन फ्लाई करवाकर लोगों के दस्तावेज तैयार करवाकर लोगों को मालिक बनाया जा रहा है और यह कार्य आजादी के बाद से पहली बार हुआ है इस कार्य से हमारे ऐसे भाई बहन जो इन जमीनों पर रहते हैं वो अपने आप को मालिक महसूस कर सकेंगे, आज प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा और उनके जीवन में खुशहाली आएगी यही कामना करते हैं। विधायक, कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत ने स्वामित्व योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया।
स्वामित्व योजना के तहत भिण्ड जिले के कुल 376 ग्रामों के 59 हजार 962 हितग्राहियों को प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया। जिसमें तहसील गोहद के 72 ग्रामों में 10 हजार 584, तहसील भिण्ड के 62 ग्रामों में 10 हजार 480, तहसील मेहगांव के 61 ग्रामों में 9 हजार 184, तहसील लहार के 49 ग्रामों में 7 हजार 613, तहसील मौ के 41 ग्रामों में 5 हजार 624, तहसील अटेर के 28 ग्रामों में 3 हजार 875, तहसील गोरमी के 26 ग्रामों में 4 हजार 028, तहसील रौन के 12 ग्रामों में 3 हजार 705, तहसील मिहोना के 17 ग्रामों में 3 हजार 358, तहसील भिण्ड नगर के 08 ग्रामों में 1 हजार 511 हितग्राहियों को प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया। स्वामित्व योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देशभर के लगभग 50 हजार गांवों में 65 लाख प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण और योजना के लाभार्थी कार्ड धारकों के साथ संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण निराला रंग बिहार भिण्ड में देखा एवं सुना गया।