निर्माण कार्य में कमी मिलने पर ठेकेदार का नहीं होगा भुगतान : विधायक

पांच साल के लिए मेला ठेके पर देने का प्रस्ताव पास, नपा की दुकानों का दोगुना होगा किराया

भिण्ड 17जनवरी:-  नपा का राजस्व बढ़ाने के लिए बीओटी मॉडल पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे। इसके साथ ही शहर के ऐतिहासिक व्यापार मेले का संचालन और रखरखाव अगले 5 साल तक निजी कंपनी द्वारा किया जाएगा अर्थात मेला 5 साल के लिए ठेके पर दिया जाएगा। जिसमें टेंडर लेने वाली कंपनी को शर्तों के आधार पर मेला संचालन आवंटन होगा। इसके साथ ही वाहन क्रय करने के प्रस्ताव को बैठक में स्वीकृति मिली है। गुरुवार को नगर पालिका परिषद की बैठक में राजस्व बढ़ाने के लिए मेला ठेके पर देने के प्रस्ताव को पार्षदों ने सर्वसम्मति से सहमति जताई।

बैठक के दौरान मौजूद विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने बिलो रेट पर खराब निर्माण करने वाले ठेकेदारों का पेमेंट करने पर नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही वार्डों में सफाई कर्मियों को एरिया के हिसाब से तैनात करने के लिए सीएमओ यशवंत वर्मा को निर्देशित किया। गुरुवार दोपहर 3.15 बजे नपा के विशेष सम्मेलन में निकाय सदस्यों की बैठक हुई। इस बार की बैठक में नपा का फोकस राजस्व बढ़ाने पर दिखाई दिया। इसके लिए शहर में लगने वाले ऐतिहासिक हरकिशन दास जाधव व्यापारिक मेला अगले 5 साल के लिए ठेके पर देने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे मौजूद नपा सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया। नपा द्वारा मेला ठेके पर देने के लिए शुरुआती टेंडर रेट 5 करोड़ 60 लाख 7 हजार रुपए तय की गई है।

बैठक में पार्षदों ने वार्डों में गंदगी और जलभराव को लेकर विरोध जताया। वार्ड 35 पार्षद पति अमित चौधरी ने कहा कि स्वतंत्र नगर में सीवेज के पानी की निकासी नहीं है। यहां घरों से निकलने वाला पानी रोड और खाली प्लॉट में जमा होता है। आगामी कुछ दिनों में स्वच्छ सर्वेक्षण टीम सर्वे शुरू करेगी। ऐसे में हम फिर से सफाई के मामले में पिछड़ेंगे। इस पर विधायक ने नपा सीएमओ को तत्काल सफाई कराने के साथ ही यहां स्वीकृत रोड का टेंडर जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमओ ने प्रस्ताव रखते हुए बताया कि शहर में कई जगह पर नपा की मार्केट बनी हैं। इन मार्केट में आवंटित दुकानों को किराए पर दिया गया है, लेकिन दुकानदार कई सालों से नियमित किराया जमा नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही ज्यादातर मार्केट में दुकानों के बाहर बरामदे में पक्का निर्माण कर दुकानों का एरिया बढ़ा लिया गया है। इस पर पार्षदों ने ऐसे दुकानों का किराया डबल करने और नहीं देने पर दुकान नए व्यापारी को आवंटित करने की बात कही। बैठक के दौरान शहर में टाटा कंपनी द्वारा पानी की लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों का मेंटेनेंस नहीं करने पर पार्षदों ने शिकायत की। जिस पर विधायक ने भी पार्षदों की बात का समर्थन करते हुए बैठक में मौजूद टाटा कंपनी कर्मचारी को फटकार लगाई।

शहर में बनाए जाएंगे 5 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

बैठक में नपा सीएमओ ने बताया कि परिषद की आय बढ़ाने के लिए आगामी समय में बीओटी मॉडल पर निर्माण कार्य कराए जाएंगे। जिसमें शहर में हाउसिंग कॉलोनी सीएमओ आवास, माधौगंज हाट, अंबेडकर मार्केट, गोल मार्केट और पुराने देहात थाना में तीन और दो मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे। इन कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए जल्द ही आर्किटेक्ट नियुक्त कर डीपीआर तैयार कराई जाएगी।