आलमपुर में विद्यार्थी परिषद ने स्वामी विवेकानन्द जयंती मनाई

भिण्ड, 12 जनवरी। स्वामी विवेकानन्द जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलमपुर नगर इकाई द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में स्वामी विवेकानंद एक युग दृष्टा संगोष्टी का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कल्याण कौरव एवं मुख्य वक्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री रुस्तम लोधी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता संगठन मंत्री लोधी ने कहा कि स्वामी जी ने उस कठिन काल में न केवल भारत को उसके स्व का अहसास कराया, बल्कि विश्व को भारत के ज्ञान के सम्मुख नत मस्तक करने का काम भी किया है। वहीं जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कौरव ने कहा कि अभाविप राष्ट्रीय चेतना को जाग्रत करने का काम कर रही है। कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं सहित सरस्वती शिशु मंदिर के बडी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थी।