भिण्ड, 08 जनवरी। नगर पालिक स्व सहायता समूह द्वारा केंद्र सरकार की मित्र अमृत योजना के तहत किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील वाल्मीकि ने कहा कि शहर में स्वच्छ जल योजना के तहत किट द्वारा पेयजल की जांच की जाएगी। शहर के सभी लोगों को स्वच्छ जल मिले इसके लिए वाटर टेस्टिंग के तहत जल की स्वच्छता की जांच कर भिंड नगर पालिका को समय से प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि जहां खराब दूषित पानी आ रहा है वहां पर स्वच्छ जल दिया जाएगा। यह कार्य स्व सहायता समूह करेगा। पवन स्व सहायता समूह, सहयोग स्व सहायता समूह, शिवा स्व सहायता समूह आदि को यह जिम्मेदारी सोंपी गई है। कार्यक्रम में पार्षद मनोज राजावत, हाजी अली, सौरव राजावत, मनीष पुरोहित, दीपक मिश्रा, कृष्ण यादव, शेखर खटीक, रोहित शाक्य, प्रतीक पांडे, प्रभारी अमरीश शुक्ला, इंजीनियर मोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे।