उपचार हेतु ग्वालियर के लिए किया रैफर
भिण्ड, 25 अक्टूबर। गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम सर्वा के पास अनियंत्रित गति से आ रही कार की टक्कर से मोटर साईकिल सवार दो लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम छरेंटा निवासी शिवम तोमर एवं शोभी शर्मा अपनी मोटर साईकिल पर सवार होकर ग्वालियर से दवा लेकर लौट रहे थे। सोमवार की शाम करीब पांच बजे जब उनकी मोटर साईकिल ग्राम सर्वा के पास पहुंची तो सामने से अनियंत्रित गति एवं लापरवाही से आ रही कार क्रमांक एमपी 07 सीबी 3635 के चालक ने उनकी मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटर साईकिल के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों की हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें उपचार हेतु ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया है। बताया गया है कि दुर्घटना कारित करने वाली कार जनपद पंचायत के सब इंजीनियर अनिल श्रीवास्तव की पत्नी के नाम से है।