-कवियों ने अपनी काव्य रचनाओं से दी शब्दांजलि एवं पुष्पांजलि
भिण्ड, 19 दिसम्बर। अटेर क्षेत्र के ग्राम अहरौली घाट चौराहे पर लोकतंत्र सेनानी, मीसाबंदी रहे डॉ. रामकृष्ण सिंह जादौन की पुण्यतिथि पर काव्यांजलि एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत तिब्बत सहयोग मंच के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्पित मुदगल द्वारा डॉ. जादौन छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया।
कवि सम्मेलन में जिले कवियों ने अपनी अपनी श्रेष्ठ रचनाओं गीतों, मुक्तकों, छंदों द्वारा डॉ. जादौन को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। रौन से पधारे गीतकार डॉ. शिवेन्द्र सिंह शिवेन्द्र ने इस आध्यात्मिक कवि सम्मेलन में अपने गीत और मुक्तक पढे। उन्होंने कहा कि आज के युग में डॉ. जादौन के आयोजन समिति परिवार द्वारा हर साल इतना शानदार आयोजन करके उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देकर उदाहरण पेश किया जा रहा है। बबेडी से पधारे कवि सतेन्द्र सिंह राजावत ने भी श्रेष्ठ गीत व मुक्तक पढ़े। अटेर से पधारे वीर रस के कवि धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने अपनी रचनाओं से लोगों में ओज प्रवाहित कर दिया। मिहोना से पधारे कवि हरीबाबू निराला द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया, उन्होंने अपनी व्यंग्य क्षणिकाओं से लोगों को कई संदेश दिए। मिहोनी से पधारे कवि रविन्द्र तिवारी ने उपस्थित श्रोताओं को अपनी शैली में काव्य रचनाएं सुनाईं। मेहगांव के सबल सिंह नरवरिया ने अपनी रचनाओं से डॉ. जादौन को भावभीनी काव्यांजलि दी।
इस मौके पर अयोजन समिति द्वारा कवि, पत्रकार, समाजसेवी एवं क्षेत्र के प्रमुख लोगों सहित मिजाजीलाल जैन को जैन मुनि की कांस्य प्रतिमा और शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. जादौन के पुत्र पत्रकार विक्रम जादौन, डॉ. तरुण शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, जिला मंत्री राधाकृष्ण शर्मा, पत्रकार महेश मिश्रा, जनपद सदस्य सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, राधेश्याम गौर, अशोक सोनी निडर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।