निजी स्कूल एसोसिएशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 19 दिसम्बर। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मेहगांव द्वारा नवीन तहसील परिसर मेहगांव पर धरना प्रदर्शन आंदोलन गुरुवार को दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक किया गया। इस अवसर पर एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा ने धरना स्थल पर आकर ज्ञापन लिया। जिसमें सभी विद्यालय संचालकों की मांगे हैं कि उन पर विचार करने के लिए मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से रजिस्टर्ड किरायानामा, मान्यता शुल्क, एफडीआर, स्कूल बस एवं आरटीई की राशि शीघ्र दिलाए जाने की मांग की गई है। आंदोलन में ब्लॉक अध्यक्ष आनंद शर्मा, वरिष्ठ सदस्य एमएस चौहान, रामवीर गुर्जर, अवधेश दैपुरिया, कमलेश शर्मा, विनीत उपाध्याय, प्रशांत कुशवाह एवं समस्त विद्यालयों के संचालक उपस्थित रहे।