भिण्ड, 19 दिसम्बर। सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में भिण्ड जिले में सुशासन सप्ताह 24 दिसंबर तक मनाया जाएगा। सुशासन सप्ताह की अवधि में प्रशासन गांव की ओर अभियान-2024 चलाकर जनसमस्याओं का निराकरण किया जाएगा। साथ ही अधिक से अधिक शेष पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। सुशासन सप्ताह के तहत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन कर हितग्राही मूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही प्रशासन गांव की ओर अभियान-2024 चलाकर जनसमस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठाएं तथा समस्याओं का निराकरण कराएं।
15 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत
भिण्ड। संयुक्त कलेक्टर भिण्ड द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड एवं तहसीलदार परगना भिण्ड के प्रतिवेदन अनुसार अजकेश नरवरिया पुत्र नरेश नरवरिया उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत पुर पोस्ट पिडोरा की दबोहा मोड पर कंटेनर वाहन से दुघर्टना हो जाने पर मृतक के पिता नरेश सिंह पुत्र शिवचरन सिंह ग्राम पुर पोस्ट पिडोरा को 15 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।