जैन महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 25 अक्टूबर। नीति आयोग एवं भारतीय शिक्षण मण्डल के तत्वावधान में मप्र उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सोमवार को जैन महाविद्यालय भिण्ड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशाला का आयोजन भारतीय शिक्षण मण्डल भिण्ड द्वारा किया गया। जिसका शुभारंभ मां सरस्वती को माल्यर्पण करके किया गया।
कार्यक्रम में भारतीय शिक्षण मण्डल के प्रांत मंत्री डॉ. शिवकुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में नवीनीकरण एक नए स्तर पर किया गया है, जिसमें विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के नए-नए आयाम जोड़े गए है। स्वागत भाषण महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनिता जैन ने दिया। कार्यक्रम में संगठन गीत प्रांत प्रमुख युवा आयाम भारतीय शिक्षण मण्डल दीप सिंह तोमर ने किया। संगठन परिचय अश्वनी सिंह भदौरिया एवं मंच संचालन प्रो. हरेन्द्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम के मध्य में जिला संयोजक भारतीय शिक्षण मण्डल डॉ. योगेन्द्र यादव द्वारा श्रोताओं को बागबानी के बारे में अवगत कराया गया, जिसकी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में अहम भूमिका है। कार्यक्रम के सूत्रधार जैन महाविद्यालय के वरिष्ठ छात्र शिवम राजावत तथा शा. एमजेएस महाविद्यालय की छात्रा सृष्टि जैन का भारतीय शिक्षण मण्डल ने सफल कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।