अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

भिण्ड, 14 दिसम्बर। देहात थाना क्षेत्र के इटावा रोड स्थित शंकरनगर डिडी में एक अज्ञात वाहन चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर युवक में टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौक पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार युवक सुशील पुत्र सूबेदार राजावत उम्र 40 वर्ष निवासी पार्क मोहल्ला भिण्ड शुक्रवार की दोपहर अपने किसी काम से जा रहा था, कि तभी इटावा रोड स्थित शंकरनगर डिडी पर एक अज्ञात वाहन चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर युवक में टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मृतक के शव को अन्तिम परीक्षण के लिए चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर तलाश शुरु कर दी है।