कोई भी वोटर्स मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से नहीं छूटे : रौल प्रेक्षक

-फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के संबंध में ली बैठक

भिण्ड, 10 दिसम्बर। आयोग द्वारा नियुक्त रौल प्रेक्षक अनिल सुचारी सचिव सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा कलेक्ट्रेट भिण्ड के सभाकक्ष में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के संबंध में बैठक ली गई। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एलके पाण्डेय तथा सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।
रौल प्रेक्षक अनिल सुचारी ने कहा कि सुनिश्चित करें कि कोई भी पुरुष एवं महिला वोटर्स मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से नहीं छूटे। उन्होंने जिले का जेण्डर रेशियो बडाने हेतु निर्देशित कर कहा कि सभी एसडीएम 800 से कम वाले मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर उन पर फोकस करें, जिनमें भिन्नता है उन्हें देखें और जेण्डर रेशियो कैसे बढाया जा सकता है प्रयास करें। उन्होंने कहा कि नाम बढाने और नाम काटने का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है सभी एसडीएम डिलीशन पर ध्यान दें, कि अगर डिलीशन कर रहे हैं तो रिकॉर्ड जरूर मेंटेन करें। उन्होंने कहा कि 20 ऐसे मतदान केंद्र चिन्हित करें जहां सबसे ज्यादा नाम जोडे गए हों या सबसे ज्यादा डिलीशन हुआ हो, उन्हें अच्छे से देखें।
उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में जो स्कूल और कॉलेज हैं उनमें पढ रहे 18 वर्ष से ऊपर के सभी बच्चों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हुए हैं या नहीं, स्कूल और कॉलेज के प्रिंसिपल, हैडमास्टर से सत्यापित कराएं कि उनके यहां 18 वर्ष से ऊपर के किसी बच्चे का नाम नहीं छूटा है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों के बीएलए नियुक्त करने हेतु राजनैतिक दलों को अवगत कराकर प्रशिक्षित करें। बैठक में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के कार्यों की समीक्षा की गई एवं बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की बीएलओ से जानकारी प्राप्त की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
मतदान केन्द्रों का भी किया निरीक्षण
रौल प्रेक्षक अनिल सुचारी द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय बुनियादी भिण्ड मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम अंतर्गत बीएलओ द्वारा दावा-आपत्ति आवेदन प्राप्त करने के कार्य का अवलोकन कर बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय, एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।