भिण्ड, 10 दिसम्बर। गोहद विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गांवों और होटलों में शराब की धडल्ले से बिक्री हो रही है, जिससे स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि नाराज हैं। इस गंभीर समस्या पर विधायक केशव देसाई ने आवाज उठाते हुए प्रशासन और आबकारी विभाग पर सवाल खडे किए हैं। कुछ दिनों पहले विधायक देसाई ने भिण्ड कलेक्टर और आबकारी विभाग को लिखित में शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर प्रशासन ने कई होटलों पर कार्रवाई की थी और अवैध शराब जब्त की गई थी। हालांकि, कार्रवाई के बावजूद होटल संचालकों ने दोबारा शराब बेचना शुरू कर दिया।
विधायक केशव देसाई ने आबकारी विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मिलीभगत से यह अवैध कारोबार चल रहा है। अधिकारियों की निष्क्रियता और शराब माफियाओं के हौसले के कारण क्षेत्र में अवैध शराब का व्यापार रुक नहीं रहा है। विधायक ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही अवैध शराब की बिक्री नहीं रुकी, तो वह सडक पर उतरकर चक्का जाम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस समस्या के कारण कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं, और इसे सहन नहीं किया जाएगा। गोहद क्षेत्र में अवैध शराब पर प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। जिन होटलों पर पहले कार्रवाई हुई थी, वहीं फिर से शराब की बिक्री शुरू हो गई। इस पर विधायक ने कहा कि आबकारी विभाग शराब माफियाओं के आगे नतमस्तक नजर आ रहा है। स्थानीय निवासियों ने विधायक के इस कदम का समर्थन किया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अवैध शराब की बिक्री पर सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं ताकि क्षेत्र को इस समस्या से निजात मिल सके। यह मुद्दा अब सिर्फ अवैध शराब तक सीमित नहीं रहा, बल्कि प्रशासनिक भ्रष्टाचार और विभागीय निष्क्रियता का प्रतीक बन गया है। विधायक के सख्त रुख से उम्मीद है कि प्रशासन हरकत में आएगा और गोहद क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी।
इनका कहना है:
‘‘हमारे क्षेत्र में अगर होटल एवं अन्य जगह अवैध शराब बिकना बंद नहीं हुई। तो हम चक्का जाम करेंगे। जिससे लोगों के परिवार बर्बाद हो रहे हैं।’’
केशव देसाई, विधायक गोहद