संत विवेकानंद संस्कृति और संस्कार का संगम थे डाॅ. आसित यादव
रविन्द्र बौहरे
भिण्ड 10दिसम्बर:- संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल भिण्ड पिछले 5 वर्षों से लगातार अपनी शैक्षणिक गतिविधियों और उत्कृष्ट गतिविधियों के लिए केंद्र बिंदु रहा है। संत विवेकानंद पब्लिक विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय के पांचवें स्थापना वर्ष और वार्षिक समारोह में बच्चों ने मन को मोहित कर देने वाले सांस्कृतिक नृत्य एवं अद्भुत गतिविधियां प्रस्तुत की।
सर्वप्रथम संस्था के चेयरमैन एवम प्रिंसिपल के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं एसपी डॉ. असित यादव का बुके और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत-सत्कार किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट मुख्य अतिथि भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं एसपी डॉ असित यादव ने स्कूल के बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों को बेहद सराहा। बच्चों द्वारा विशेष रूप से सांस्कृतिक गतिविधियों पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें शिक्षा, संस्कार और सामाजिक विषय शामिल थे। बच्चों द्वारा सामाजिक सनातन झांकी भी प्रस्तुत की गई ।
मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के साथ विद्यालय के विशाल प्रांगण में अभिभावक एवम विभिन्न पत्रकार भी शामिल हुए।विद्यालय की प्रिंसिपल गीता रेडू ने डायरेक्टर सीमा त्रिपाठी के साथ शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले हमारे विद्यालय के चेयरमैन डॉ विवेक यादव का बुके देकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में बच्चों को महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए अपना आशीर्वाद दिया साथ ही चेतावनी के तौर पर यह भी कहा कि बच्चों को ऐसी किसी भी प्रकार की गतिविधि से हमेशा दूर रहना चाहिए जिससे उनकी शिक्षा और परिवार पर कोई आंच आए, उन्होंने कहा कि, आप सबको आगे चलकर बड़ा अधिकारी बनना है इसलिए आपको आज से ही बहुत मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि, संत विवेकानंद विद्यालय शिक्षा,संस्कार और संस्कृति का एक अनूठा संगम है जिसमें जिसमें शिक्षा के अतिरिक्त खेलकूद, मनोरंजन, व्यायाम के साथ सांस्कृतिक गतिविधियां सम्मिलित होने से ही आज इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों में बेहद ही उत्साह दिखाई दे रहा है। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।