भिण्ड, 06 दिसम्बर। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने अपने पिताजी भरत सिंह गुर्जर पूर्व प्रधानाध्यापक दंदरौआ की आठवीं पुण्यतिथि दिव्यांग जनो तथा वृद्ध जनों के बीच पहुंचकर मनाई।
उन्होंने निराश्रित भवन में स्थित वृद्ध आश्रम एवं दिव्यांग छात्रावास में पहुंचकर दिव्यांग जनों तथा वृद्ध जनों को शॉल भेंट कर एवं उन्हें स्वल्पहार करा कर मनाई। इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वय डॉ. शिव प्रताप सिंह, खेल प्रशिक्षक राधे गोपाल यादव, डॉ. परमाल सिंह कुशवाह, गगन शर्मा, नाती मनीष सिंह, पंती राघव सिंह रघु, स्वयंसेवक छात्र ऋतिक, विष्णु, शिवकुमार आदि उपस्थित रहे।
आलमपुर में श्रीराम विवाह के अवसर पर निकाली गई भव्य बारात
भिण्ड। आलमपुर नगर के चंदेल मोहल्ला में स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर पर श्रीराम विवाह का आयोजन किया गया। श्रीराम विवाह के उपलक्ष्य में गुरुवार को श्रीराम जानकी मन्दिर पर मण्डप का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नगर के तमाम भक्त गण शामिल हुए और मण्डप का भण्डारा ग्रहण किया। इसके उपरांत शुक्रवार को श्रीराम विवाह के दौरान ढोल नगाडे के साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर भगवान प्रभु श्रीराम की भव्य बारात निकाली गई, जिसमें नगर की महिलाएं, पुरुष एवं बडी संख्या में बच्चे शामिल हुए। इस दौरान नगर के लोगों ने अपने-अपने दरवाजे पर प्रभु श्रीराम का तिलक कर आरती उतारकर आशीर्वाद लिया। भगवान श्रीराम की बारात में जहां महिलाएं भजन गा रही थीं, तो वहीं पुरुष व बच्चे जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।