भिण्ड, 06 दिसम्बर। पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष गंगासिंह के नेतृत्व में सैनिकों द्वारा तीन मार्च को शहीद जितेन्द्र सिंह प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम की तैयारी हेतु नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि को सुनील वाल्मीकि को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि आगामी तीन मार्च को शहीद जितेन्द्र सिंह प्रतिमा के अनावरण किया जाना है। इसलिए पार्क में निर्माण कार्य एवं साफ सफाई जल आदि की समुचित व्यवस्था कराई जाए। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने आश्वासन दिया कि जल्दी-जल्दी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर जेडी खान, रमन सिंह राजावत, उमाशंकर श्रीवास्तव, गंगा सिंह राजावत सहित कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
भिण्ड के अरविन्द ने जीता गोल्ड
भिण्ड। पुणे महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर सीनियर रोइंग प्रतियोगिता में भिंड किशोरी वोट क्लब में प्रारंभिक प्रशिक्षण लेकर भोपाल खेल अकादमी में मुख्य कोच दलवीर सिंह के सानिध्य में प्रशिक्षण लेने वाले भिण्ड जिले के ग्राम गौना निवासी अरविंद गुर्जर पुत्र श्याम सिंह गुर्जर माता कोमेश गुर्जर ने अपने सहपाठी वेदांत के साथ 2000 रोइंग स्पर्धा में मेघालय को हराकर मप्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनकी सफलता पर अरविन्द के प्रेरक गुरु किशोरी बोट क्लब संरक्षक राधेगोपाल यादव, डॉ. योगेन्द्र यादव, कुलदीप सिंह कुशवाह, गगन शर्मा, राहुल मिश्रा, निश्चल यादव ने बधाई दी है।