भिण्ड, 06 दिसम्बर। थाना मालनपुर क्षेत्र में चक तुकेडा गांव में ढाबे के पास दो कार और मोटर साईकिल का एक्सिडेंट हो जाने से चार लोग घायल हो गए। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में गुरुवार को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल मालनपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ सैनिक राधाशरण शर्मा एवं पायलट विनोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर बताया कि एक कार और मोटर साइकिल को रॉन्ग साइड से आ रही एक अन्य अल्टो कार ने टक्कर मार दी, जिससे चार लोग घायल हो गए थे । डायल-112 स्टाफ ने सभी घायलों को एफआरव्ही वाहन एवं चिकित्सा वाहन से गोहद अस्पताल लेकर आए, जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।