भिण्ड, 06 दिसम्बर। सरस्वती शिशु मन्दिर आलमपुर के खिलाडियों का स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के लिए चयनित होने पर सम्मान किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सेवा निवृत मेजर रामस्वरूप यादव मौजूद रहे।
उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए खिलाडियों को अनुशासन और मेहनत का महत्व बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शा. महाविद्यालय के प्रो.भगवान सिंह निरंजन ने छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास में खेलों की भूमिका पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के रूप में बॉलीबॉल विभागीय नेशनल खिलाडी एवं दतिया जिला खेल प्रमुख विवेक चौधरी ने खिलाडियों के साथ अपने अनुभव साझा किए और खेल के प्रति समर्पण की प्रेरणा दी। सम्मान समारोह के दौरान अनुष्का राजौर, उदयप्रताप चंदेल, राम झा, निशा सहारिया, मानसी, सिमरन, अनुष्का राठौड, देवू मानस, रामराजा को अतिथियों द्वारा मैडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक सुरेन्द्र सिंह कौरव, प्राचार्य संजय कुमार मकडारिया, खेल शिक्षक प्रमोद सहारिया एवं आचार्यों ने खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन मंगेश शर्मा ने किया।