जन्मदिन पर नीतू ने किया सेवा कार्य

भिण्ड, 06 दिसम्बर। भारतीय जैन मिलन महिला चंदना शाखा की अध्यक्ष नीतू जैन ने अपने जन्मदिन के अवसर को समाजसेवा के लिए समर्पित करते हुए जरूरतमंदों और साधु-संतों के बीच भोजन वितरण का आयोजन किया। यह कार्यक्रम गणेश मन्दिर प्रांगण में संपन्न हुआ, जहां नीतू जैन ने अपने परिवार और टीम रोटी बैंक के सहयोग से भोजन के पैकेट वितरित किए। साधु-संतों ने नीतू जैन के इस कार्य की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में भारतीय जैन मिलन महिला चंदना शाखा की अन्य सदस्याएं भी मौजूद रहीं। सभी ने इस सेवा कार्य में भाग लिया और इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया।
नीतू जैन ने कहा कि सेवा कार्य से जो आत्मिक संतोष और खुशी मिलती है, वह शब्दों में बयान नहीं की जा सकती। मेरा हमेशा प्रयास रहेगा कि मैं समाज और जरूरतमंदों की मदद के लिए ऐसे कार्य करती रहूं। इस अवसर पर टीम रोटी बैंक ने भी नीतू जैन के इस प्रयास की सराहना करते हुए उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। टीम ने कहा कि इस तरह के कार्य समाज में सकारात्मकता और सेवा भावना को बढावा देने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में जरूरतमंदों और बेसहारा लोगों की मदद करना था। नीतू जैन का यह प्रयास मानवता और सेवा के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस आयोजन ने न केवल जरूरतमंदों को राहत दी, बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरित किया कि वे ऐसे सेवा कार्यों में भाग लें और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं। नीतू जैन का यह सेवा कार्य समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण है, जिसमें उन्होंने यह साबित किया कि जन्मदिन जैसे खास दिनों को भी समाज के कल्याण के लिए समर्पित किया जा सकता है। उनकी इस पहल ने समाज में सेवा भाव को प्रोत्साहित किया और सभी उपस्थित लोगों को गहरी प्रेरणा दी।