मनरेगा मजदूरों को 3.55 करोड़ की राशि का होगा भुगतान

भिण्ड, 24 अक्टूबर। मनरेगा योजनांतर्गत लंबित मजदूरी भुगतान की राशि केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई है। भिण्ड जिला पंचायत सीईओ जेके जैन ने बताया कि जिले में मनरेगा योजना अंतर्गत मजदूरों की लंबित तीन करोड़ 55 लाख की राशि का भुगतान 17 हजार 648 परिवारों को आगामी चार से पांच दिवस के भीतर उनके बैंक खातों में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सितंबर माह की लंबित मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है।