जहरीला पदार्थ गटकने से एक व्यक्ति की मौत

भिण्ड, 24 अक्टूबर। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पाण्डरी निवासी एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
ऊमरी थाने में पदस्थ आरक्षक यशवेन्द्र पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पाण्डरी निवासी हरिओम पुत्र अजान सिंह राजावत ने शनिवार की शाम को कोई जहरीला पदस्थ गटक लिया था। परिजन उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिण्ड ले गए थे, जहां रविवार को उपचार के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया।