कलेक्टर ने केक प्रतिष्ठान पर छापामार कार्रवाई कर किया सील

– अविनाश केक प्रतिष्ठान से 95 हजार से अधिका का माल जब्त
– आमजन के जीवन से खिलवाड बर्दास्त नहीं : कलेक्टर

भिण्ड, 23 अक्टूबर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने फूफ में अविनाश केक प्रतिष्ठान पर छापामार कार्रवाई कर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से नमूने भरवाए। इस दौरान अविनाश केक प्रतिष्ठान से मिल्क केक, मलाई बर्फी, डोडा बर्फी, मावा, मिल्क पाउडर, इलायची पाउडर, इलायची एसेंस, रिफाइंड, पामोलिन ऑयल, रबा के विधिवत नौ नमूने लिए गए। मिल्क केक, मलाई वर्फी एवं डोडा वर्फी के निर्माण में उपयोग होने वाले इंग्रेडिएट मावा, मिल्क पाउडर, इलायची पाउडर, इलायची एसेंस, रिफाइंड पामोलिन ऑयल एवं रबा के भी नमूने लिए।
परिसर में संग्रहित 150 किला मलाई वर्फी कीमत 18 हजार रुपए, 65 किलो मिल्क केक कीमत सात हजार 800 रुपए, 60 किलो डोडा वर्फी कीमत सात हजार 200 रुपए, 21 बोरी चीनी कीमत 42 हजार रुपए, दो कट्टे रबा कीमत 3200 रुपए, 60 किलो वनस्पति कीमत 14 हजार 400 रुपए, छह किलो रबा कीमत 192 रुपए, एक टीन रिफइंड पामोलिन ऑयल कीमत 1500 रुपए, 500 ग्राम इलायची पाउडर कीमत एक हजार रुपए, कुल 95 हजार 292 रुपए कीमती माल विधिवत जब्त किया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल ने अविनाश केक प्रतिष्ठान फूफ को सील बंद कर दिया है।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत जिले में आमजन को दूध एवं दूध से बनने वाली शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके इस उद्देश्य मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर की जा रही है। उन्होंने कहा कि मिलावटखोरों द्वारा खाद्य सामग्री में मिलावट कर आमजन की जान-माल से खिलवाड किया जा रहा है। ऐसे प्रतिष्ठानों पर खाद्य सामग्री की जगह जहर का व्यापार किया जा रहा है। भिण्ड जिले के आम जन के जीवन से खिलवाड बर्दास्त नहीं किया जाएगा। ऐसे प्रतिष्ठानों पर नियमानुसार कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।