-भिण्ड विधायक ने विभागीय अधिकारियों के साथ की विकास कार्यों की समीक्षा
भिण्ड, 23 अक्टूबर। विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा बुधवार को जनपद पंचायत भिण्ड में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा, जनपद अध्यक्ष सरोज बघेल सहित 29 विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने ग्राम पंचायत बबेडी, बझाई, नयागांव, पेवली, द्वार, विजपुरी के विगत पांच वर्षों में निर्माण कार्यों की जांच हेतु निर्देशित किया। जिसमें समिति का गठन किया गया। कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा भिण्ड सहायक यंत्री, जनपद पंचायत भिण्ड संयुक्त रूप से जांच करने के निर्देश दिए गए। कृषि विभाग सहायक विकास विस्तार अधिकारी को निर्देश दिए कि भिण्ड जिला में खाद का आवंटन कम दिया गया है जबकि मुरैना को बहुत अधिक दिया गया है। भिण्ड को आवंटन की मांग कर अधिक मात्रा में खाद्य उठाव की व्यवस्था के निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग एवं जिला महिला बाल विकास विभाग अनुपस्थित रहे। जिस पर विधायक ने नराजगी व्यक्ति की गई।
विधायक कुशवाह ने कहा कि विकास कार्यों को तीव्र गति से आगे बढाया जाए, जिसमें लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में अधिकारी संपूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहें। क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि किसान के लिए एवं जनता की आवश्यक योजना हेतु गांव-गांव तक पहुंचाई जाए और सरकारी योजना का लाभ अंतिम छोर तक के व्यक्ति को मिले।