एड्स जागरूकता हेतु शपथ एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 22 अक्टूबर। शा. महाविद्यालय मेहगांव में संचालित रेड रिबन क्लब के अंतर्गत एड्स जागरुकता हेतु छात्र-छात्राओं के बीच शपथ वाचन एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार डवरिया के निर्देशन में एवं रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. गिरिजा नरवरिया द्वारा आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने एड्स जागरूकता अभियान में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को जागरूक होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि एड्स एक ऐसा वायरस है जो छात्र-छात्राओं एवं नौजवानों को जागरुक करके इसको काफी हद तक रोका जा सकता है। हम नौजवान हैं, नादान नहीं इसी थीम पर आधारित निबंध प्रतियोगिता एवं शपथ वाचन करके एड्स के प्रति जागरूकता बढाना यही हमारी शिक्षा एवं स्वास्थ्य का उद्देश्य होना चाहिए। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है। जिससे हम आम नागरिकों को भी जागरूक कर सकते हैं। शपथ लेने का उद्देश्य भी यही था कि आइए मिलकर एचआईवी को रोके इस कलंक को रोकने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान करते हैं। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ सहित आधा सैकडा छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही।