दशहरा क्षत्रिय मिलन एवं शस्त्र पूजन समारोह सोमवार को

– संत कृपाल सिंह सहित क्षत्रिय समाज के अनेक वरिष्ठजन होंगे शामिल

भिण्ड, 20 अक्टूबर। क्षत्रिय समाज द्वारा दशहरा क्षत्रिय मिलन एवं शस्त्र पूजन समारोह का कार्यक्रम आगामी 21 अक्टूबर सोमवार को जमवाय माता मन्दिर बालाजी बंथरी मिहोना में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को वृहद रूप देने के उद्देश्य से आयोजकों द्वारा जोरदार तरीके से तैयारियां की जा रही हैं।
क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित दशहरा क्षत्रिय मिलन एवं शस्त्र पूजन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संत कृपाल सिंह महाराज होंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष रामौतार सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथि श्रीश्री 108 कुंजबिहारी दास महाराज, पूर्व विधायक रसाल सिंह, पूर्व सांसद डॉ. रामलखन सिंह कुशवाह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह, विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह भदौरिया, पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया, करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह भदौरिया सहित क्षत्रिय समाज के अनेक पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा।