भिण्ड, 20 अक्टूबर। जिले के लहार एवं देहात थाना क्षेत्र में अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धरा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार लहार थाना पुलिस को फरियादी समर सिंह पुत्र गुट्टे रजक उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम चंदावली नं.दो लहार ने बताया कि गत शुक्रवार को उसके चाचा अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी चंदावली नहन की पुलिया के पास रोड पर सामने से आ रही मोटर साइकिल क्र. एम.पी.32 जेड.बी.6149 के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए चाचा की बाईक में टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए। इधर देहात थाना पुलिस को फरियादी जनक पुत्र रामकिशोर राठौर उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्र.25 बरुआ नगर लहार रोड भिण्ड ने बताया कि गत 14 अक्टूबर को उसका पुत्र अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी मिश्रा टायर की दुकान के सामने लहार रोड भिण्ड पर वाहन क्र. एम.पी.20 डी.के.2095 के अज्ञात चालक तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी। जिससे उसका पुत्र घायल हो गया।